होमियोपैथी दवाएं लेते समय बरतें ये सावधानियां

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 03:57 PM (IST)

बदलते लाइफस्टाइल के कारण लोगों को छोटी-मोटी बीमारियां लगी ही रहती हैं जिसके लिए अलग-अलग दवाओं का सेवन करते हैं। आजकल अधिकतर लोग होमियोपैथी दवाईयों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं जिससे शरीर पर असर तो थोड़ा धीमा होता है लेकिन इन दवाओं से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता। ये दवाएं पुरानी से पुरानी बीमारी को भी जड़ से निकाल देती है लेकिन होमियोपैथी दवाओं का सेवन करते समय कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए।
1. ठंडी जगह पर रखें
 होमियोपैथी दवाएं छोटी-छोटी सफेद रंग की गोलियां होती हैं और अलग-अलग बीमारी के लिए एक रंग की दवाएं ही मिलती हैं। इन दवाओं को ठंडी जगह पर रखें और खाने के बाद हर बार डिब्बी को अच्छी तरह बंद कर दें।
2. हाथ से न छुएं
कई लोग इन दवाओं को हाथ में निकाल कर खाते हैं लेकिन ऐसा करने से दवा का असर खत्म हो जाता है। इसे ढक्कन में निकाल कर सीधा मुंह में डालना चाहिए।
3. आधे घंटे तक कुछ न खाएं
जब भी होमियोपैथी दवा खाएं तो इसके आधा घंटा पहले और बाद में कोई और चीज न खाएं, नहीं तो दवा अपना असर नहीं दिखाएगी।
4. शराब,सिगरेट
जितने समय तक इन दवाओं का कोर्स चल रहा हो तब तक शराब, सिगरेट और तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए।
5. प्याज, लहसुन 
इन दवाओं के साथ प्याज, लहसुन और अदरक के सेवन पर परहेज रखना पड़ता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन चीजों का सेवन करें।
6. खट्टी चीजें
होमियोपैथी दवाएं लेते समय खट्टी चीजों जैसे इमली, नींबू और खट्टे फलों का सेवन न करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static