गोरी रंगत से लेकर चमकते बालों तक काम आएंगे ये दानें

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 02:22 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : कलैंजी का इस्तेमाल ज्यादातर हर घर में खाने के लिए किया जाता है। इसमें कैल्शियम, पोटेशियम, फाइबर और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह एक आच्छा एंटीऑक्सीडेंट है। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। 


1. चमकदार बाल
आजकल ज्यादातर लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं। कलौंजी में एेसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं। मेथी दाने,कलौंजी के पेस्ट में नारियल का तेन मिला कर लगाने से बालों का झड़ना रुक जाता है।

2. फोडे-फुंसी
कलौंजी मुहासे, फोडे-फुंसी और रुखी त्वचा को दूर करने में मदद करती है। शहद और कलौंजी का पेस्ट बना कर चेहरे पर आधे घण्टे के लिए लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें। इससे त्वचा का ग्लो बढ़ता है।

3. ड्राइ स्किन
सरसों के तेल में कलौंजी का पेस्ट मिला कर चेहरे पर लगाने से रुखी त्वचा से राहत मिलती है।

4. पिंपल्स
इसके पेस्ट में नींबू का रस मिला कर चेहरे पर लगाएं। इससे पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

5. झुर्रियां
1 चम्मच कलौंजी की पेस्ट में 1 चम्मच मलाई मिला कर स्क्रब बना लें। इस स्क्रब की हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा।

6. फटी एड़ियां
इसके पेस्ट में मलाई मिलाएं और एडियों पर लगाएं। इससे फटी एडियों से राहत मिलेगी।

7. ब्लैकहेड्स
आटे के चैकर में कच्चा दूध मिला कर पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के हाथों से रब करते हुए इसे उतार लें।

8. बालों की चमक बढ़ाए
इसके पेस्ट में दही मिला कर बालों में लगाएं और आधे घण्टे बाद सिर धो लें। इससे बालों की चमक बढ़ेगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static