इन आसान तरीकों से घर पर ही करें फेशियल

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 02:21 PM (IST)

पंजाब केसरी(ब्यूटी) : चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं महंगे से महंगा फेशियल करवाती हैं लेकिन कई बार इसके साइड इफैक्ट भी हो जाते हैं। इससे आपका समय और पैसे दोनो ही बर्बाद होते हैं। इसके लिए जरुरी नहीं है कि पार्लर जाकर पैसे खर्च किए जाएं। आप घर में भी कुछ आसान टिप्स को फोलो कर के फेशियल कर सकती हैं। 

1. फेसवॉश
फेशियल करने से पहले चेहरे को किसी हर्बल फेसवॉश से धो लें। इससे चेहरे पर लगी गंदगी साफ हो जाएगी।

2. क्लींजिंग मिल्क
चेहरे को गहराई से साफ करने के लिए थोडा़ सा क्लींजिंग मिल्क रुई पर लगाएं और चेहरे को अच्छे सेे साफ कर लें।

3. स्क्रब
चेहरे पर 2-3 मिनट के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करें। ये चेहरे की डेड स्किन को साफ करता है। इसके लिए आप चीनी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

4. मसाज
मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और त्वचा पर जमी मैल दूर होगी।  इसके लिए आप मलाई या आॅलिव आॅयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे में चमक आती है और तनाव भी दूर होता है।  

5. स्टीम
इसके बाद स्टीम लें। स्टीम लेने के लिए स्टीमर या फिर किसी बर्तन में गर्म पानी भर कर चेहरे पर भाप लें लेकिन यह याद रखे की जब भी स्टीम ले एक तौलिए से सिर को जरूर ढंक लें। 

6. फेस पैक
हल्दी और बेसन का फेस पैक काफी असरदार होता है। यह त्वचा की गंदगी को साफ करता है। 3 चम्मच बेसन, थोड़ी सी हल्दी और 1 चम्मच दूध को मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static