बवासीर के मस्सों और दर्द से राहत दिलाएंगे ये आसान घरेलू उपाय

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2017 - 01:39 PM (IST)

बवासीर की समस्या : बवासीर यानी पाइल्स एक ऐसी बीमारी से जिससे आजकल ज्यादातर लोग पीड़ित हैं। इसमें मल के साथ खून आता है और काफी दर्द भी होता है। बवासीर होने पर मलाशय के आस-पास मस्से हो जाते हैं जिनमें से कई बार खून भी निकलता है। यह बीमारी अधिक मसालेदार भोजन करने की वजह से होती है। अर्श के इलाज के लिए लोग ऑपरेशन का सहारा लेते हैं लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी इससे राहत पाई जा सकती है। आइए जानिए पाइल्स के कारण और राहत पाने के तरीके :

 

पाइल्स के लक्षण (Symptoms of Piles)


कब्ज

बवासीर का सबसे बड़ा कारण कब्ज है। कब्ज की वजह से पेट अच्छे साफ नहीं होता जिस वजह से मलाशय पर मस्से बन जाते हैं।


PunjabKesari

अधिक देर तक बैठना

आजकल ज्यादातर ऑफिस में सीटिंग वर्क ही होता है। ऐसे में अधिक देर तक बैठने वाले लोगों में भी बवासीर होने का खतरा रहता है।


PunjabKesari

प्रैग्नेंसी

गर्भवती महिलाओं में भी बवासीर के संकेत दिख सकते हैं क्योंकि इस अवस्था में महिलाओं की पाचन शक्ति खराब हो जाती है जो पाइल्स का मुख्य कारण है।


गलत खान-पान

अधिक मसालेदार खाना, शराब, सिगरेट और जंक फूड खाने की वजह से भी पाइल्स की समस्या हो सकती है।


आनुवांशिक

जिन लोगों के घर में किसी सदस्य को यह बीमारी होती है वहां अगली पीढ़ी में भी किसी व्यक्ति को बवासीर हो सकती है।



पाइल्स के घरेलू उपाय  (Piles Home Remedies)

नीम के पत्ते

इसके लिए नीम के कुछ पत्तों को घी में भून कर उसमें थोड़ा-सा कपूर मिलाकर पीस लें। अब इस बवासीर के मस्सों पर रोजाना लगाएं। 


PunjabKesari

हरड़

रोजाना आधा चम्मच हरड़ पाउडर को गुनगुने पानी के साथ लेने से बवासीर के रोग में फायदा होता है।


PunjabKesari

आक का दूध

आक एक पौधा होता है जिसके पत्तों में से दूध निकलता है। इस दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे मस्सों पर लगाएं। कुछ दिन लगातार इस उपाय से मस्से सूखकर गिर जाएंगे।


PunjabKesari

काली मिर्च और काला जीरा

इसके लिए काली मिर्च और जीरे को पीसकर पाउडर बना लें। रोजाना आधे चम्मच पाउडर को शहद के साथ लेने से फायदा होगा।


लौकी के पत्ते

बवासीर होने पर लौकी के पत्तों को पीसकर इस पेस्ट को मस्सों पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में फायदा देखने को मिलेगा।


तुलसी के पत्ते

इसके लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर लेप बना लें और इसे मस्सों पर लगाएं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static