इन देशों में नहीं होती रात, चमकता रहता है सूरज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 01:05 PM (IST)

दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो अपनी अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं। इन्हीं में से कुछ देश ऐसे हैं जहां सूरज निकल तो जाता है लेकिन डूबता नहीं है। जी हां, दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां रात नहीं पड़ती और महीनों सूरज निकला रहता है। आइए जानिए ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में

1. नार्वे
यह एक ऐसा देश है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस देश में साल के 76 दिन सूरज पूरी तरह से नहीं डूबता। मई से लेकर जुलाई महीने तक इस देश में सूरज न डूबने की वजह से इसे लैंड ऑफ द मिड नाइट सन भी कहते हैं।
2. फिनलैंड
इस देश में मई से लेकर जुलाई महीने तक लगभग 73 दिन सूरज अपनी रोशनी बिखेरता है। गर्मी के इन दिनों में सूरज न डूबने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।
PunjabKesari3. कनाडा
इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर भी कहते हैं। यहां के उत्तर-पश्चिम हिस्से में गर्मी के मौसम में 50 दिनों तक सूरज चमकता रहता है और रात के समय भी अंधेरा देखने को नहीं मिलता।
PunjabKesari4. अलास्का
अलास्का देश अपने खूबसूरत ग्लेशियर की वजह से काफी मशहूर है। इस देश में भी मई से लेकर जुलाई महीने तक सूरज नहीं डूबता।
5. आइसलैंड
इस देश में यूरोप का सबसे बड़ा और खूबसूरत आइलैंड है। यहां मई से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज चमकता रहता है।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static