पानी में तैरते हैं, दुनिया के ये सबसे खूबसूरत Restaurants

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 03:54 PM (IST)

आप होटल और रेस्‍टोरेंट में तो कई बार गए होंगे और वहां बैठकर खाना भी खाया होगा। वैसे तो दुनिया में कई खूबसूरत होटल और रेस्‍टोरेंट हैं लेकिन कुछ होटल ऐसे भी हैं जो पानी के ऊपर बने हैं। इन होटलों में तैर कर खाना खाने का आंनद लिया जा सकता है। आइए जानिए ऐसे ही कुछ होटलों के बारे में

1. Tattershall Castle, लंदन
लंदन के थेम्स नदी के पास यह रेस्‍टोरेंट एक नाव के ऊपर बनाया गया है जो पानी में तैरती है। 1934 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस रेस्‍टोरेंट का निर्माण किया गया। पहले इस नाव को यात्रियों और माल को ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। 1982 में इस रेस्‍टोरेंट को लोगों के लिए सही तरीके से बनाया गया।
PunjabKesari
2. Kettuvallam, भारत
विदेशों में ही नहीं भारत में भी पानी में तैरने वाला एक रेस्‍टोरेंट बनाया गया है। केरल में बने इस रेस्‍टोरेंट की छत को फूस के साथ बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। इस रेस्‍टोरेंट में खाने के साथ-साथ आराम भी किया जा सकता है।
PunjabKesari
3. Rustar Dhow Floating, दुबई
दुबई का यह रेस्‍टोरेंट बहुत बड़ा है। इसमें एक साथ 400 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं।
PunjabKesari
4. Jumbo Kingdom, हांगकांग
हांगकांग का यह रेस्टोरेंट दुनिया का सबसे बडा़ रेस्टोरेंट है। इसमें एक साथ 2300 लोग बैठकर लंच और डिनर कर सकते हैं। पानी में तैरने वाले इस रेस्टोरेंट में शॉपिंग मॉल और पार्क भी बने हैं।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static