पेट में अल्सर के जानें यह 8 लक्षण

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 12:12 PM (IST)

अल्सर की पहचान : बदलते लाइफस्टाइल और गलत खान-पान की वजह से पेट की कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। ऐसी ही एक समस्या है पेट का अल्सर (Stomach Ulcers), जिसमें पेट में छाले हो जाते हैं और अगर उनका सही समय पर इलाज न किया जाए तो वे गहरे घाव में बदल जाते हैं। अधिक मिर्च-मसाले वाले खानों की वजह से पेट में एसिड बन जाता है जो बढ़कर छाले का रूप ले लेते हैं लेकिन अक्सर लोग पेट के अल्सर की समस्या को पहचान नहीं पाते जिस वजह से उसका सही समय पर इलाज नहीं होता। ऐसे में पेट में होने वाले कुछ लक्षणों से पेट के अल्सर के बारे में जान सकते हैं।

पेट में अल्सर के लक्षण (Stomach Ulcer Symptoms)

पेट में जलन
भोजन करने के 1 या 2 घंटों बाद या रात में पेट के ऊपरी हिस्से या बीच में जलन होने लगे तो समझ लें कि पेट में अल्सर है। अक्सर लोग पेट की जलन को एसिडिटी समझते हैं और उसकी दवा खा लेते हैं जिससे उस समय तो जलन ठीक हो जाती है लेकिन आगे चलकर इससे काफी समस्या होती है।

उल्टी आना
पेट में अल्सर होने का एक और सबसे बड़ा संकेत है कि लोगों को बार-बार उल्टी आती है या जी मचलता है।

पेट फुलना
पेट में गैस हो जाने पर पेट में अफारा हो जाता है लेकिन पेट फूलने जैसी समस्या अगर बार-बार होती हो तो यह पेट में अल्सर का कारण हो सकता है।

सीने में जलन
जब पेट में एसिड बनता है तो यह बढ़कर फूड पाइप तक पहुंच जाता है जिससे सीने में तेज जलन होने लगती है जो पेट में अल्सर का संकेत देती है।

मल का रंग
पेट में अल्सर होने पर मल का रंग गहरा या काले रंग का हो जाता है। ऐसा पेट के छालों में ब्लीडिंग होने से होता है। 

वजन कम 
जब बिना किसी एक्सरसाइज और डाइटिंग किए वजन कम होने लगे तो समझ लें कि पेट में अल्सर की समस्या हो सकती है।

पेट में दर्द
पेट में अक्सर दर्द रहता हो या कुछ भी खाने के तुरंत बाद दर्द शुरू हो जाए तो यह भी अल्सर का कारण हो सकता है।

अधिक भूख लगना
जिन लोगों को बार-बार भूख लगे और रात को सोते समय भी कुछ खाने की इच्छा हो तो यह भी पेट में अल्सर के संकेत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static