यूएई में शुरू हुई दुनिया की सबसे लंबी जिप लाइन, उड़ने की चाहत होगी पूरी

punjabkesari.in Friday, Jun 08, 2018 - 12:17 PM (IST)

पंछियों को आसमान में उड़ता देखकर हर कोई उनकी तरह उड़ने की ख्वाहिश रखता है। अगर आप भी बिना पंखों के चिड़िया की तरह उड़ना चाहते हैं तो आज हम आपको यूएई की जिप लाइन के बारे में बताएंगे। जिन लोगों को एडवेंचर पसंद है उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन है। 
PunjabKesari

यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में देश की सबसे लंबी जिप लाइन शुरू की गई है। इस जिप लाइन की लंबाई 2.83 किमी है। ये जिप लाइन संयुक्त अरब अमीरात के सबसे ऊंचे पर्वत की चोटी जेबेल से शुरू की गई है। 

 
The world's longest zipline, in UAE

The world's longest zipline, in UAE

Posted by Be There on Thursday, June 7, 2018


जिन लोगों को एडवेंचर पसंद है उनके लिए यह जिप लाइन एक दम बैस्ट है। समुद्र तल से इसकी ऊचाई लगभग 1,680 मीटर है। अरब के अन्य देशों अबू धाबी और दुबई से पर्यटकों को आकर्षित करने की तरह से नई शुरुआत है।

PunjabKesari
इस जिप लाइन में जिस केबल का इस्तेमाल किया गया है उसका वजन 7 टन है। इसमें दो लाइन हैं। इसकी स्पीड की बात करे तो 90 किमी से लेकर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ये काम करता है। इसमें प्रतिदिन कम 350 लोग एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static