France की अनोखी सड़क जो दिन में सिर्फ 2 घंटे ही आती है नजर

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 01:38 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग) : फ्रांस यूरोप का सबसे बड़ा और सुंदर देश है। इस देश में एक अनोखी सड़क है जो दिन में सिर्फ 2 बार दिखाई देती है और बाकी समय यह सड़क पानी की वजह से डूब जाती है। यह सड़क मेनलैंड को नोइरमौटीयर आइलैंड से जोड़ती है जो फ्रांस के अंटलाटिक कोस्ट पर स्थित है। पैसेज डू गोइस नाम की इस सड़क की लंबाई 4.5 किलोमीटर है। इस सड़क को पार करना बेहद खतरनाक है क्योंकि यह सड़क कभी भी पानी में डूब सकती है।
PunjabKesariदिन में दो बार 1-2 घंटे तक साफ रहने के बाद अचानक इस सड़क पर पानी का लेवल बढ़ जाता है। यहां पानी की गहराई 1.3 से 4 मीटर तक भी हो जाती है जिस वजह से हर साल कई लोग इस सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं। एक समय था जब लोगों को बोट की मदद से ही इस सड़क को पार करना पड़ता था लेकिन कुछ सालों के बाद यहां पक्की सड़क बनाई गई और लोगों ने 1840 में यहां कारों और घोड़ों के जरिए आना-जाना शुरू किया।
PunjabKesari1986 के बाद इस सड़क पर हर साल एक अनोखी रेस अायोजित की जाती है। यहां साइकिल रेस होती है जिसमें लोग काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static