हाथों को ग्लोइंग और सुंदर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 06:07 PM (IST)

ग्लोइंग स्किन और चमकदार,सॉफ्ट शाइनी बाल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं लेकिन अगर हाथ खराब हो तो आपकी पर्सनैलिटी पर भी बहुत फर्क पड़ता है। कआ बार साबुन या डिशवॉशर के कारण हाछ खराब हो जाते है। इसलिए आपको अपने चेहरे की तरह हाथों का ख्याल रखना चाहिए। रोजाना आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपने हाथों को सॉफ्ट और मुलायम बना सकता है।
 

1. साबुन का इस्तेमाल
बर्तन धोने वाले डिशवॉशर से हाथों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए बर्तन धोते समय हमेसा दस्ताने पहने। इससे आपके हाथ कठोर होने से बचें रहेंगे।

2. मॉइस्‍चराइज करना 
बर्तन या हाथों को धोने के बाद उन्हें मॉइस्‍चराइज करना न भूलें। हाथ धोने के बाद उसमें रूखापन आ जाता है जिससे हात खुरदरे हो जाते है। इसलिए हाथों को धोने के बाद हमेशा हैंडक्रीम जरूर लगाएं।

3. धूप से बचाएं
सूरज की तेज रोशनी पड़ने के कारण हाथों में कालापन आ जाता है। इसके बाहर निकलते समय सनस्‍क्रीन जरूर लगाएं। इसके अलावा हाथों को हमेशा गलफस से ढक कर रखें।

4.  रोजाना स्‍क्रब करें
हाथों से गंदगी को निकालने के लिए रोजाना हल्का सा स्क्रब करें। आप चाहें तो माइल्‍ड क्‍लींजर या महंगे बॉडी वॉश से हाथों को स्‍क्रब कर सकती हैं।

5. वैक्‍सिंग करवाना
वैक्‍सिंग करने से हाथों की उपरी गंदी परत निकल जाती है। इससे हाथों की ऊपरी त्वचा साफ और गोरी हो जाती है। इसलिए टाइस टू टाइस वैक्‍सिंग करवाते रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static