फैटी लिवर के 5 लक्षण, जिन्हें आप अक्सर कर देते हैं इग्नोर

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 05:35 PM (IST)

बिजी लाइफस्टाइल के चलते अक्सर लोग अपने खानपान की तरफ ध्यान नहीं दे पाते, जिसकी वजह से उन्हें कई हैल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है इन्हीं में से एक है फैटी लिवर। फैटी लिवर यानि लिवर में अनावश्यक फैट की मात्रा बढ़ना। अधिक शराब का सेवन और मोटापे के कारण इस समस्या का सामना करना पड़ता है। यह बीमारी अानुवाशिंक भी हो सकती है। शोध के मुताबिक जिन लोगों में फैटी लिवर की समस्या होती है उनमें डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। आज हम आपको फैटी लिवर के लक्षणों के बारे में बताएंगे। 


फैटी लिवर के लक्षण (Symptoms of Fatty Liver in Hindi)

पीलिया 
त्वचा और आंखों में पीलापन दिखाई देना भी फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है। लिवर के रोगों को पहचानने के लिए समय-समय पर त्वचा और आंखों की जांच करवाते रहें। 

पेट दर्द
PunjabKesari
फैटी लिवर की समस्या होने पर बार-बार पेट दर्द की शिकायत रहती है। अगर आपको भी बार-बार पेट दर्द रहता है तो इस समस्या को गंभीरता से लें और डॉक्टरी जांच करवाएं। इसमें पेट के ऊपरी दाहिने भाग में या पसलियों के नीचे दाहिने भाग में दर्द होता है। 

थकान
PunjabKesari
लिवर संबंधित समस्या होने पर थकान, चक्कर आना, याददाश्त कम होना, दिमागी कमजोरी आदि परेशानियां होने लगती है। इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज न करें।

भूख कम लगना
वजन कम होना या फिर भूख कम लगना भी फैटी लिवर के लक्षण है। इस समस्या में रोगी बहुत कमजोर हो जाता है।

पाचन में गड़बड़ी
लिवर संबंधित समस्या होने पर खाने का ठीक तरह से ना पचना और एसिडिटी की समस्या होने जैसी परेशानियां हो सकती है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static