Summer Decoration के लिए कुशन कवर भी हो कुछ खास

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 01:30 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन)- घर को सजाने के लिए जरूरी नहीं कि हर बार खूबसूरत इंटीरियर का ही इस्तेमाल किया जाए। पिल्लो कवर और कुशन कवर भी घर की डैकोरेशन का अहम हिस्सा माने जाते हैं। जहां पर सर्दियों में बैड शीट और कुशन के लिए डार्क रंगों का चुनाव किया जाता है,वहीं गर्मियों में हल्के और फ्लोरल प्रिंटिड प्रिंट घर की लुक को ओर भी खास बना देते हैं। आप कमरे के रंग के साथ मैच करते कुशन कवर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके आलावा बो थीम,फ्लोरल,एनिमल प्रिंटिड,फैदर प्रिंट के अलावा और भी कई तरह के पिल्लो और कुशन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉटन के कुशन कवर देखने में खूबसूरत तो लगते ही हैं, इनसे गर्मी भी नहीं लगती और यह धोने में भी आसान होते हैं। 

1. बो कवर

PunjabKesari

कॉटन फैब्रिक में प्लेन पिल्लो कवर पर आप मैचिंग बो लगाकर इसको स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इसके साथ ही आप पर्दों,सोफे और दिवारों के साथ कंबीनेशन करके भी इनका रंग और बो स्टाइल बदल सकते हैं। 

2. पॉम-पॉम स्टाइल

PunjabKesari

आजकल पॉम-पॉम का फैशन खूूब ट्रैंड में है। आउटफिट्स हो या फुटवियर हर जगह पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। 

3. एनिमल प्रिंट 

PunjabKesari

हल्के रंगों पर एनिमल प्रिंट भी बहुत अच्छे लगते हैं। इस तरह के प्रिंट में घर को अलग लुक भी मिलती है। 

4. कार्टून प्रिंट कुशन कवर

PunjabKesari

घर में बच्चे हैं तो इंटीरियर भी इनकी पसंद के हिसाब से ही होना चाहिए। आप बच्चों को खुश करने के लिए उनके पसंदीदा कार्टून को भी कुशन और पिल्लो कवर में इस्तेमाल कर सकते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static