Wall Rack से दें घर की दीवारों को स्टाइलिश लुक

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 11:30 AM (IST)

जिस तरह कपड़ों का ट्रेड़ बदलता रहता है उसी तरह समय के हिसाब से घर की डैकोरेशन के तरीके में भी बदलाव आता रहता है। घर की साज सजावट में दीवारें सबसे अहम होती हैं। खाली पड़ी दीवारों पर सिर्फ एक तस्वीर भी लगा दी जाए तो यह खिल उठती है। पुराने जमाने में दीवारों पर सीमेंट की बड़ी-बड़ी शैल्फ बना दी जाती थी, इन पर शो पीस या फिर फोटो फ्रेम रख कर डैकोरेशन की जाती थी लेकिन अब इनकी जगह वॉल रैक ने ले ली है। यह जगह भी कम घेरती हैं और देखने में भी स्टाइलिश लगती हैं। 

PunjabKesari
आप चाहें तो खुद की पसंद से भी वॉल रैक बनवा सकते हैं लेकिन बाजार भी आपको कई तरह के डिजाइन में वॉल रैक आसानी से मिल जाएंगे। छोटे घर के लिए आप मल्टीपर्पज वॉल रैक का बाखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें शो पीस और किताबें भी रखी जा सकती हैं। ऐसे घरों के लिए स्लाइडिंग डोर वाले रैक बैस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari
घर का इंटीरियर रॉयल लुक का है तो इसके साथ मैचिंग वॉलनट वुडेन कार्विग वॉल रैक बहुत अच्छे लगते हैं। वॉल रैक में आप महंगी क्राकरी या फिर डेकोरोटिव आइट्म्स भी रख कर सकते हैं। 
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static