वाह! यहां तो बिल्लियों के लिए भी चलती है स्पेशल ट्रेन

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 05:10 PM (IST)

कुछ लोगों को घर में जानवर पालने का बहुत शौंक होता है। कहीं घूमने जाना हो तो वह अपने पालतू को घर पर छोड़ने की बजाय अपने साथ सफर करवाना अच्छा समझते हैं। कुछ देश ऐसे हैं जहां पर जानवरों को पब्लिक ट्रासपोर्ट में लेकर जाना मना होता है। जिसके चलते मालिक इनको अपने साथ सफर नहीं ले जा सकते। जानवरों खासकर बिल्लियों के लिए लोगों के प्यार को देखते हुए जापान ने एक ट्रेन शुरू की है। 

PunjabKesari
इस ट्रेन में लोग अपनी बिल्लियोें के साथ सफर कर सकते हैं। इसके अलावा वो लोग भी इसमें सफर कर सकते है जिनके पास अपनी खुद की बिल्ली नहीं है लेकिन वह उनके साथ सफर करना चाहते हैं। आप भी बिल्लियों के साथ सफर करना चाहते हैं तो जापान की कैट कैफे नाम की इस ट्रेन का लुत्फ उठा सकते हैं। 

PunjabKesari
इस दिन के पहले दिन 40 यात्रियों ने सफर किया,जिसमें 30 लोगों के पास अपनी बिल्लियां थी। इस ढाई घंटे के सफर की खास बात यह रही की लोगों नेे इन बिल्लियों के साथ खूब एज्वाय किया। जापान की इस पहल के पीछे बिल्लियों की हत्या पर रोक लगाना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static