North India के कुछ अनोखे पुल, एक बार जरूर घूम आए

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 10:33 AM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग): भारत में कई खूबसूरत जगहें है, जहां प्राकृतिक का अनोखा संगम देखने को मिलता है। खूबसूरत पहाड़ों से लेकर हसीन वादियों तक, हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते है। इन प्राकृतिक नजारों के अलावा भारत में कई ऐसी अनोखी चीजे है, जिनको देखने के लिए टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है। जी हां, आज हम नार्थ इंड़िया के कुछ दिलचस्प पुलों की बात करने जा रहें, जो पूरी दुनिया में मशहूर है और टूरिस्टों की मनपसंद जगह बने हुए है। 


1. Living Root Bridge, Meghalaya

PunjabKesari

मेघालय के इस पुल को नॉर्थ-इस्ट भारत में सबसे मशहूर जगहों में से एक माना जाता है। 

2. Singsor bridge, Sikkim

PunjabKesari

यह पुल सबसे ऊंचा पुल कहलाता है। यह पुल दो पहाड़ों के सिरे पर टिका है। इसी खासियत ने इस पुल को टूरिस्टों में मशहूर बना दिया है। 

3.Coronation Bridge, West Bengal

PunjabKesari

वैस तो इस ब्रिज को सेवेको ब्रिज का नाम भी दिया गया है। तिस्ता नदी के ऊपर बने इस पुल को स्थानीय निवासी 'बाघ पुल' के नाम से जानते है। 

4. Jadukata Bridge, Meghalaya

PunjabKesari

यह पुल किन्शी नदी पर बना है , जो रानीकोर जिले में आता है। इस पुल का खूबसूरत नजारा देखने के लिए लोग दूर-दूर आते है। 

5. Bamboo Bridge, Arunachal Pradesh

PunjabKesari

अरुणाचल प्रदेश के सियांग नदी के ऊपर बांस और रस्सी से बने इस परंपरिक पुल की कलाकारी का कोई जवाब नही है। यह पुल हर किसी को अपनी खूबसूरती से दीवाना बना लेता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static