माथे की झुर्रियों से चेहरा दिखता है भद्दा तो अपनाएं ये नैचुरल तरीके

punjabkesari.in Sunday, Apr 15, 2018 - 05:06 PM (IST)

माथे की झुर्रियों से छुटकारा : बुढ़ापा आने पर चेहरे की त्वचा ढीली और चेहरे या माथे पर झुर्रियां नजर आने लगती है लेकिन अगर यह समस्याएं कम उम्र में ही चेहरे पर नजर आने लगे तो चिंता का विषय बन जाता है। माथे पर झुर्रियां दिखना बढ़ापे की नहीं बल्कि रोजाना तनाव और थकावट रहने की निशानी है।जब माथे की स्किन पर लकीरे सी नजर आने लगती है तो चेहरा भी भद्दा लगने लगता है। अगर आप भी माथे की झुर्रियों से परेशान है तो आज हम आपको इनसे निजात पाने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे। 

 

1. छाछ

PunjabKesari
छाछ स्किन को स्मूद रखता है। छाछ में लैक्टिक एसिड और अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है जो झुर्रियों को मिटाने में मदद करता है। छाछ को अपने माथे की झुर्रियों पर लगाकर थप-थपाएं। फिर इसे 20 मिनट बाद साफ कर लें। स्किन को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। 

 

2. एलोवेरा जैल
एलोवेरा कोशिकाओं को उत्तेजित करता है, जो कोलेजन और एलिस्टिन को बढ़ाते है। वहीं इसमें मौजूद प्रोटीन त्वचा को फर्म और लोचदार रखता है। इसके अलावा माथे की झुर्रियां हटाने के लिए एलोवेरा की मोटी लेयर लेकर झुर्रियों पर लगाएं। फिर सूखने के बाद इसे धो लें। 

 

3. एवोकाडो पल्प या तेल

PunjabKesari
स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से समृद्ध एवोकाडो चेहरे की झुर्रियां हटाने में काफी मददगार है। सबसे पहले एवोकाडो को अच्छे से मैश कर लें। फिर इसके पल्प को झुर्रियों पर लगाएं। आप चाहे तो एवोकाडो तेल भी माथे पर लगा सकते है। फिर इसे 20 मिनट से पहले ही साफ कर लें। 

 

4. हल्दी का पेस्ट  
हल्दी का इस्तेमाल चेहरे की देखभाल के लिए सदियों से किया जा रहा है। हल्दी में ऐसे गुण होते हैं, जो चेहरे की झुर्रियां मिटाने में मदद करते है। पानी में हल्दी पाउडर को मिक्स करके माथे की झुर्रियों पर लगाएं। आप चाहे तो 1 चम्मच हल्दी पाउडरमें 2 चम्मच एलोवेरा जैल और आधा कप ऑर्गेनिक नारियल तेल मिलाकर एंटी-व्रिंकल्स क्रीम बनाकर भी लगा सकते है।

 

5. अनार का जूस पीएं

PunjabKesari
अनार चेहरे पर झुर्रियों की समस्या होने से रोकता है। रोजाना 1 गिलास अनार का जूस पीएं और अपने माथे की झुर्रियां भी चेक करें आपको काफी फर्क नजर आएगा। इसके अलावा अनार का जूस हैल्दी डाइट ही हिस्सा है, जिससे अन्य कई हेल्थ और ब्यूटी प्रॉबल्म भी दूर रहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static