घर में ऐसे Adjust करें छोटा-सा ऑफिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 03:00 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: बदलते लाइफस्टाइल में हर कोई पैसा कमाने के चक्कर में दौड़ रहा है। घंटों ऑफिस में काम करके या ओवर टाइम लगाकर अपने अपने काम को निपटाने की कोशिश में लगा रहता है। वहीं कुछ लोग अपने घर में ही ऑफिस का काम ले आते है और घर में अपनी फाइले बिखकर रख देते है। अगर आप भी कुछ ऐसे करते है तो आप अपने घर में ही ऑफिस रूम बना लें लेकिन छोटे घर के कारण दिक्कत बहुत आती है, लेकिन आप अपने घर में छोटा सा ऑफिस रूम बना सकते है। घर मेें  छोटा ऑपिस बनाने के आईडिया आज हम आपको बताने जा रहे, जिनको आप ट्राई कर सकते है। 

 


1. घर छोटा लेकिन रूम ऐसा होना चाहिए, जहां बैठ कर काम करने में मजा आएं। इसलिए अपने छोटे से रूम को ऐसे सजाएं कि देखने वाला देखता ही रह जाए। 

 

2. रूम में अच्छा सा पेंट करवाए। दीवार पर लड़की की सल्फ अटेच करवाएं, ताकि वहां आप अपनी जरूरत का सामान जैसे फाइल, लैपटॉप आदि को रख सकें। 

 

3. इसके अलावा दीवार पर 2-4 चार ओर सल्फ बनवाएं। वहां डैकोरेशन का सामान रखें जैसे कोई फ्लावर पॉट या सिनरी। 

 

4. कुर्सी के पास एक लैप रखें, ताकि आपको ऑफिस का काम करते समय कोई दिक्कत न हो। 

 

5. आप चाहे तो अपने ऑफिस को कलर थीम पर भी बना सकते है जैसे अपने रूम की एक दीवार को किसी खास कलर से पेंट करवाएं, उसकी कलर में कुर्सी ओर मेज रखें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static