इन तरीकाें से जानिए कि क्या आप शादी के लिए तैयार हैं या नहीं?

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 01:56 PM (IST)

शादी किसी के भी जीवन का महत्वपूर्ण फैसला होता है। अगर आपके माता-पिता भी अापके लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे हैं, ताे एेसे में कुछ बाताें का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। तभी अाप यह जान पाएंगे कि अाप शादी के लिए तैयार है या नहीं। शादी तय होने के बाद अगर आपके मन में यह ख्याल बार-बार आ रहा है कि आपको अपने पार्टनर के साथ ही पूरी जिंदगी बितानी होगी और आप अपने ऊपर आ रही तमाम जिम्मेदारियों को कैसे निभाएंगी, तो समझ लीजिए अभी आप शादी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। अगर आप खुद को जिम्मेदारियों के लिए तैयार नहीं कर पा रहे हैं, तो भी आप शादी के लिए तैयार नहीं हैं। 
PunjabKesari
इसके अलावा आप अपने पार्टनर से सभी सीक्रिट नहीं शेयर कर पा रही हैं, तो समझ लें कि अाप इस सादी के लिए तैयार नहीं है। अगर आपको यह लग रहा है कि आपका पार्टनर आपसे कुछ छुपा रहा है, तो इसका मतलब है कि वह भी आपको पूरी तरह अक्सेप्ट नहीं कर पा रहा है। अगर अपने पार्टनर के साथ घंटों फोन पर बात करना आपको बाेरिंग लगता है या उनके साथ मिलने और वक्त बिताने के बारे में सोच कर आप एक्साइटेड नहीं होते, तो इसका मतलब है कि अभी आप अपने पार्टनर के साथ प्यार में नहीं पड़े हैं और अापकाे इस नए रिश्ते के लिए थाेड़ा समय चाहिए, ताकि अाप खुद काे इसके लिए तैयार कर सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static