पैंटिंग में दिखाएं क्रिएटिविटी (Pix)

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 02:19 PM (IST)

जमाना बदल गया है। अब पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव काम आने भी बहुत जरूरी है। क्रिएटिव आइडिया से आपका माइंड भी शॉर्प होता हैं। वैसे अब तो स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ और भी बहुत सारे काम सिखाए जाते हैं। जैसे बच्चों का रूझान डांस, गायकी, पेंटिंग, एक्टिंग और ड्राइंग आदि के कामों में भी लगाया जा रहा है। जरूरी नहीं है कि उन्हें पढ़ाई की तरफ ही धकेला जाएं क्योंकि कुछ बच्चे पढ़ाई की जगह बाकी कामों में ज्यादा सफल होते हैं।इसलिए बच्चे की दिलचस्पी की तरफ ध्यान जरूर दें ताकि वह उसी में अपना भविष्य सुनिश्चित कर सफलता पाएं। 

अगर आप ड्राइंग, पैंटिंग या फैशन इलस्ट्रेशन में रूचि रखते हैं तो आज हम आपको कुछ यूनिक आइडिया बताते हैं जिससे आप अपनी चित्रकारी को और भी क्रिएटिवी से सजा सकते हैं। अगर आप फैशन डिजाइनिंग का शौंक रखते हैं तो फैशन इलस्ट्रेशन में यह आइडिया बेहद काम आएंगे। आप घर में पड़े वेस्ट मैटिरियल जैसे वेस्ट पुरानी सीडी, स्टोन, पेपर प्लेट्स, बोरी (थैली), पत्ते, सब्जियां, पैंसिल के छिलके, अखबार, नैपकिन, माचिस की तीलिया, ईयरबड, फायल पेपर, जले हुए काग्ज के टुकड़े, फूलों की पत्तियां, किचन के खाने वाले सामन, पंख किसी भी चीज को अपनी क्रिएटिवी का हिस्सा बना सकते हैं। बस जरूरत हैं तो आपकी मेहनत और नए-नए क्रिएटिव आईडियाज की। इस तरह से आप अपने बच्चों को घर बैठे  भी बहुत कुछ सिखा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static