ग्लैमरस लुक के लिए अपनी लिपस्टिक के हिसाब से चुनें परफैक्ट ब्लश

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 11:19 AM (IST)

मेकअप से खूबसूरत दिखने के लिए आपको अलग-अलग कलर के मंहगे प्रॉडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं होती, बल्कि इस बात की जानकारी होना जरूरी होती है कि कौन से कलर के साथ कौन-सा कलर परफैक्ट बैठता है। इसके लिए एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं बल्कि प्रॉडक्ट को सही तरीके से इस्तेमाल और पेयर करना आना चाहिए। इसी तरह लिपस्टिक और ब्लश का कॉम्बिनेशन जानना जरूरी है। आज हम आपको सही लिप कलर के साथ परफैक्ट शेड वाले ब्लश बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके आप खूबसूरत लुक पा सकेंगी।

1. न्यूड कलर लिपस्टिक

PunjabKesari
यह शेड काफी मिनिमल होता है। इसे शेड के साथ हलका ब्राइट कलर की जरूरत होती है। इसके लिए आप लाइट रोजी या पीच पिंक कलर चूज कर सकती है। कभी भी डार्क ब्लश न चुनें।

2. डार्क लिपस्टिक 

PunjabKesari
डार्क कलर की लिपस्टिक  काफी बोल्ड लुक देती है। अगर इसके साथ गलत शेड का ब्लश चुनेंगी तो यह आपकी लुक खराब कर देगी। प्लम कलर की लिपस्टिक के साथ आप सॉफ्ट पिंक और ऑक्सबल्ड के साथ शीयर-पीच ब्लश चुन सकती है। इसके अलावा डार्क ब्राउन के लिए ब्रॉन्ज शेड का ब्लश सलैक्ट करें।

3. शीयर लिपस्टिक

PunjabKesari
इस कलर के साथ ग्लैमरस लुक के लिए अपनी स्किन टोन का ख्याल रखते हुए पिंक या पीची कॉरल ब्लश सलैक्ट करें।

4. ब्राइट लिपस्टिक

PunjabKesari
अगर आप ब्राइट पिंक लिपस्टिक चूज करती है तो इसके साथ लाइट या सॉफ्ट पिंक ब्लश चुनें। लेकिन रात के समय वही ब्राइट पिंक वाला ब्लश परफेक्ट रहेगा। कॉरल लिपस्टिक के साथ भी ऐप्रिकोट और ऑरेंजी-कॉरल शेड वाला ब्लश लगा सकती है। 

5. ऑरेंज लिपस्टिक

PunjabKesari
ऑरेज लिपस्टिक के साथ पीच, ऑरेंज या कॉरल ब्लश चुनें। रेड लिपस्टिक के साथ न्यूट्रल या अपनी स्किन टोन के ऑकोरडिंग सॉफ्ट शेड वाले ब्लश चुनें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static