टीनएजर्स किसी के साथ शेयर नहीं करते ये 5 सीक्रेट्स!

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 10:41 AM (IST)

पंजाब केसरी (रिलेशनशिप): टीनएजर्स का पड़ाव ऐसा है, जिसमें कई सही और गलत बातें होना आम है। टीनएजर्स के ऐसे कई राज होते है, जिन्हें वह अपने पेरेंट्स तो क्या किसी और से भी शेयर नहीं करते है। ऐसे में पेरेंट्स उनकी सभी तरह की गतिविधियों के बारे में जानने की कोशिश करते है लेकिन बच्चों के पास इस बात का हल होता है। आज हम टीनएजर्स के ऐसे ही कुछ सीक्रेट्स के बारे मेम बताएंगे, जिनके बारे में वह कभी किसी को नहीं बताते। 

 


1. शर्मिंदा करने वाला क्रश

उम्र का एक पड़ाव ऐसा होता है, जिसमें प्यार और आकर्षण के बीच का फर्क समझ नहीं आता। वह इस उम्र में जिसे पहली बार देखते है उसे ही अपना प्यार समझ बैठते है, ऐसे में वह कुछ गलतियां कर देते है, जिनको वह राज को तौर पर रखना ही पसंद करते है।

2. पर्सनल हाइजीन

खासतौर पर लड़के अपनी पर्सनल हाईजीन के बारे में किसी से कोई बात करने के लिए 
अनकम्फर्टेबल होते है। वह इस बात को राज बनाकर रखना चाहते है कि उन्होंने जींस को कब धाया या नहीं। 

3. पहली बार की कहानी

टीनएजर्स पहली बार हुई कुछ खास चीजों को राज़ ही रखना चाहते हैं। अगर शेयर करते भी है तो कुछ खास लोगों के साथ।

4.  वर्जिनिटी

वर्जिनिटी एक ऐसा राज़ है, जिसे शायद टीनएजर छिपाकर रखना पसंद करता है।  इस बात को राज़ बनाए रखने की वे पूरी कोशिश करते हैं। 

5. शोशल नेटवर्किंग पासवर्ड

टीनजर्स के जीवन का अहम हिसा सोशल नेटवर्किंग साइट्स है, जिससे जुड़ी बाते जैसे आईडी, पासवर्ड और आकाउंट प्राइवेसी सेटिंग्स  को टीनजर्स किसी से शेयकर नहीं करना चाहते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static