टूटे हुए Crayons को इस तरह जोड़कर करे Reuse

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 08:35 AM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन)  : अधिकत्तर छोटे बच्चे ड्राइंग बनाते हुए क्रेयॅान्स का इस्तेमाल करते हैं। ये रंग थोड़ा दबाब देने से ही टूट जाते हैं। जिससे काफी रंग बर्बाद हो जाते है। आज हम आपको एक एेसा तरीका बताएंगे जिससे आप इन टूटे हुए क्रेयॅान्स को जोड़कर दोबारा यूज कर सकेंगें।

PunjabKesari
सभी रंगो के टूटे हुए क्रेयॉन्स को ले लें। फिर इनमें से एक-एक टाॅन के रंग अलग कर लें जैसे कि लाल,मैजेंटा,पिंक या फिर पीला,संतरी,हल्का हरा आदि। अब इन रंगो को अलग-अलग क्रश कर लें। फिर आप इन क्रश किए हुए रंगो को किसी भी शेप के माइक्रोवेव माॅलड में डाल लें। अब इसे माइक्रोवेव में 1 मिनट तक रखें। इसके बाद ये टूटे हुए रंग मिलकर एक शेप के हो जाएंगे। अब इन्हें ड्राय होने पर बच्चों को यूज करने के लिए पहले जैसे दे सकते हैं।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static