किचन की बदबू को दूर करें ये घरेलू उपाय

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 05:45 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर) : किचन में खाना बनाने के कुछ समय बाद बदबू आने लगती है। एेसे में जी मचलाने लगता है। कई बार घर पर आए मेहमानें को भी इससे परेशानी होती है। इससे घर का वातावरण भी कुछ समय के लिए खराब हो जाता है। आज हम आपको किचन की बदबू दूर करने के कुछ टिप्स बताएगें।


1. नींबू पानी
अगर घर में किसी भी जगह से बदबू आती है तो वहां नींबू पानी से भरी कटोरी रख दें।

2. सिरका 
किचन की सेल्फ को साफ करते समय कुछ बूंद सिरके की डाल लें। इससे इस्तेमाल से किचन की बदबू दूर भाग जाती है।

3. संतरे के छिलके का पानी
बर्तन में 1 कप पानी उबालने के लिए रख दें। फिर उसमें संतरे के छिलके और दालचीनी मिक्स करें। इससे बजबू खतम हो जाएगी।

4. बेकिंग सोडा 
इसे आप खाना बनाने वाली जगह पर छिड़क दें। इससे जलने की बदबू नहीं आएगी।

5. शूगर सोप
सी फूड बनाने के हबाद किचन और हाथों से बदबू आने लगती है। इसकी बदबू दूर करने के लिए शूगर सोप से हाथ धो लें।

6.  टोस्‍ट 
रसोई में अक टेस्ट खुला रख दें। इससे दुर्गंध चली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static