आपके भी मुंह से आती है बदबू तो हो सकते हैं ये कारण

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 10:04 AM (IST)

रोजाना ब्रश करने के बावजूद भी कुछ लोगों के मुंह से दुर्गंध आती है। मुंह की दुर्गंध की वजह से उन्हें कई बार शर्मिदंगी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा अक्सर मुंह के बैक्टीरिया की वजह से होता है। इसके अलावा कुछ गलत आदतों और किसी बीमारी की वजह से भी मुंह में से बदबू आने लगती है। आइए जानिए ऐसे ही कुछ कारण जिस वजह से मुंह से दुर्गंध आती है।

1. एल्कोहल का सेवन
जो लोग शराब का अधिक सेवन करते हैं उनमें मुंह की दुर्गंध की समस्या देखी जाती है। शराब पीने से पाचन क्रिया खराब हो जाती है जो सांसों की बदबू का कारण बनती है।
2. तनाव
अधिक तनाव लेने की वजह से भी डाइजेशन सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिस वजह से मुंह से दुर्गंध आने लगती है।
3. गले में इंफैक्शन
मौसम बदलने के साथ ही गले में इंफैक्शन और खांसी की समस्या हो जाती है। इंफैक्शन की वजह से मुंह में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं जिस वजह से सांसों में से बदबू आने लगती है।
4. लीवर या किडनी की बीमारी
किसी बड़ी बीमारी की वजह से भी मुंह से दुर्गंध आने लगती है जैसे लीवर या किडनी में सूजन, एसिडिटी और डायबिटीज।
5. प्याज लहसुन का अधिक सेवन
खाने में प्याज लहसुन का अधिक सेवन करने से भी मुंह से दुर्गंध आने लगती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static