ये हैं सात रंगों वाले पहाड़, जिन्हें देख नहीं कर पाएंगे विश्वास

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 04:52 PM (IST)

बचपन से ही हम लोग आसमानी इंद्रधनुष के बारे में सुनते और पढ़ते आ रहे है। अगर कभी-कभार हमे इंद्रधनुष के सात रंग दिख जाते थे तो हमारी खुशी का कोई ठिकाना तक नहीं रहता था। अगर आपको वहीं  इंद्रधनुष के सात रंग धरती पर देखने को मिल जाएे तो क्या होगा। तो चलिए देर किस बात की आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जो आपको इंद्रधनुष के रंग देखने को मिलेगे। 

PunjabKesari

PunjabKesari
पेरू और पश्चिमी चीन में ऐसी पहाड़ियां मौजूद है। पेरू में इंद्रधनुष पर्वत औसजेते के पास है। यहां के पहाड़ों की सुंदर उज्ज्वल रंगीन तलछट हर किसी को अपनी ओर अट्रैक्ट कर लेती है। ये पहाड़ अपने अद्वितीय उज्ज्वल रंगों के लिए दुनियाभर में जाने जाते है। 

PunjabKesari
पहाड़ों का रंग बिल्कुल इंद्रधनुष की तरह दिखता है। यह कोई मानव निर्मित अजूबा नहीं बल्कि प्राकृतिक रुप से पहाड़ सात रंगों से ढके पड़े है, जो किसी अजूबे से कम नहीं है। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो इस बार इन पहाड़ों की सैर करें और अपनी फैमिली को भी यहां का खूबसूरत नजारा दिखाएं। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static