अगर आप भी जलपरियों की तरह दिखना चाहती है तो ऐसे बनवाएं टैटू

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 03:16 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन) : मॉडर्न समय में नए-नए फैशन का क्रेज युवाओं के सर चढ़ बोल रहा है। बोले भी क्यो न? प्रतियोगिता भरी जिंदगी में जहां लोग बाकी काम में एक-दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे है, वह फैशन के मामले में कैसे पीछे रह जाए। फैशन के दीवाने लोग हर वक्त नई चीज को आजमाने से पीछे नहीं हटते, फिर बात कपड़ों की हो या फिर बॉडी टैटू कीं। 

 

प्राचीन समय से ही टैटू बनवाने का चलन रहा है, लेकिन युवा पीढ़ी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षिक करने वाले के लिए शरीर पर टैटू बनवाती या गुदवा रही है। जहां टैटू बनवाने का क्रेज लड़कों में ज्यादा दिखाई देता था, वहां लड़कियां भी इस फैशन के क्रेज से बची नहीं है। लोग पश्चिमी देशों के लोगों को देखकर इसे अपना फैशन ट्रैंड बना रहे। टैटू कई तरह के होते है जैसे, पेंटिंग स्टाइल, हिना टैटू या फिर स्थाई टैटू। स्थायी टैटू एक बार बन जाने के बाद सारी उम्र इंसान के शरीर पर रहता है। आजकल के समय में युवा पीढ़ी स्थाई टैटू ज्यादा बनवा रहे है। जो लोग शौंकिए तौर पर टैटू बनवाते है वह हिना या पेटिंग का सहारा लेते है। अब बात आती है टैटू डिजाइन्स की, टैटू किसी भी डिजाइन्स या आप खुद का नाम ही अपने शरीर पर लिखा सकते है लेकिन टैटू के और कई लेटेस्ट डिजाइन्स है, जिन्हें लोग अपनी बॉडी पर बनवाना पसंद करते है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टैटू डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जिनको आप भी अपनी बॉडी पर बनवा सकते है और फैशनीस्ता की लिस्ट में शामिल होे सकते है।

- बाजू पर बनी जलपरी 
PunjabKesari

- बैक पर बना जलपरी टैटू 
PunjabKesari

- थाई पर बनवाएं टैटू 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static