ऊन से बनाएं Pom Pom और अलग-अलग तरीके से करें घर की डैकोरेशन

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 06:55 PM (IST)

सर्दियों में अधिकतर औरतों के हाथों में ऊन पकड़ी दिख जाती हैं। अपना टाइमपास करने के लिए महिलाएं ऊन से कुछ न कुछ बुनना शुरू कर देती हैं। आजकल ज्यादातर लोग बुनी-बुनाई स्वेटर्स का इस्तेमाल करते है लेकिन आप ऊन के इस्तेमाल से पॉम-पॉम बनाकर उन्हें अपने घर की डैकोरेशन का हिस्सा भी बना सकती है। आजकल पॉम-पॉम डैकोरेशन काफी ट्रैंड में है। ऊन से बने पॉम-पॉम से आप पर्दे, मेट और गुलदस्ता, हैंगिंग या फिर ट्री बना सकते हैं। इससे घर को काफी खूबसूरत लुक मिलेगा, जिसे देखकर घर में आने वाले मेहमान भी आपकी तारीफ करते हुए नहीं धकेंगे और आपसे ऐसे ही कुछ यूनिक आईडिया भी लेंगे। आज हम आपको पॉम-पॉम की मदद से घर की अलग-अलग तरीके से डैकोरेशन के टिप्स बताएंगे, जो आपके घर को सजाने में बेहद काम आएगे। 


Pom Pom Flower Tree

PunjabKesari
पॉम-पॉम की मदद से आप फ्लॉवर ट्री भी बना सकते है। इसके लिए बिना पत्तियों वाले ट्री पर पॉम-पॉम लगाएं और उसे घर पर सजाएं। 

Pom Pom Rain Cloud 

PunjabKesari
ऊन से बने पॉम-पॉम से आर रेन क्लाउड बना सकते है और घर की दीवार भी खूबसूरत अंदाज से डैकोरेट कर सकते है। 

Pom Pom curtain

PunjabKesari
आप इनसे बने खूबसूरत पर्दे बना सकते है। इनसे घर को काफी डिफरैंट लुक मिलता है। 

Pom Pom Rug

PunjabKesari
आप इन पॉम-पॉम की सूई-धागे के साथ सिलाई करके खूबसूरत मेट या गलीचा बना सकते है। मेट को आप कई तरह की शेप दे सकते है। इनने घर को तो यूनिक लुक मिलेगा ही साथ ही यह सर्दियों में बेहद काम भी आएंगे। 

Pom Poms Flowers

PunjabKesari
आप इन पॉम-पॉम से फ्लॉवर बनाकर फ्लॉवर पॉट में सजा सकते है। फिर इन्हें घर में किसी भी टेबल डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static