इंटीरियर में भी छाया पॉम-पॉम का फैशन

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 04:22 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन): घर को सजाने के लिए आइडिया बदलते ही रहते हैं। फैशन बदलने के साथ-साथ इंटीरियर के डीजाइन में भी बदलाव आता रहता है। आजकल घर को सजाने के लिए पॉम-पॉम थीम का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। फ्लॉवर,पिल्लों कवर,पर्दे,बैड शीट,हैंगिग के अलावा घर को सजाने वाली और भी बहुत सी चीजों में इन पॉम-पॉम फ्लावर का इस्तेमाल किया जाता है। यह ऊन और फर से बनाएं जाते हैं। आजकल बाजार में इसकी ढेरों तरह की वैरायटी देखने को मिलती है लेकिन आप चाहें तो इसे घर पर खुद बना कर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 


घक पर पड़े पुराने सजावट के सामान से बोर हो गए हैं तो इन पर आप पॉंम-पॉम की कलरफुल लेस लगाकर इनको नई लुक दे सकते हैं। इससे पुराना सामान यूज भी जाएगा और घर को नई लुक भी मिल जाएगी। 

 

PunjabKesari

पॉम पॉम फ्लावर

PunjabKesari
पॉम पॉम हैंगिग

PunjabKesari

 

 

पॉम पॉम पिल्लो कवर
PunjabKesari

पॉम पॉम बैड शीट

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static