Peanut butter से चमकाएं पुरानी कांच की बोतल!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 11:30 AM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: घर की डैकोरेशन में कांच के फ्लॉवर पोट का इस्तेमाल काफी है लेकिन इस पर पैसा भी काफी खर्च होता है। ऐसे में आप अपने घर में पड़ी शराब की बोतलों या कोई भी कांच की बोतल का इस्तेमाल करके फ्लॉवर पोट बना सकते है। इन बोतलो या कांच पर लगे लेबल को उतारना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वह निकल तो जाता है लेकिन उसके निशान वहीं लगे रह जाते है। ऐसे में आप चाहे जितना भी इसको उतारने की कोशिश कर लें लेकिन वह दाग निकलने का नाम नहीं लेता। आज हम आपको इसी लेबल को सिंपल से तरीके से उतारने का तरीका बताएंगे, साथ ही इससे कांच की बोतल एकदम चमक उठेगी और शाइन करेंगी।  

 

जरूरी सामग्री 

- कांच की बोतल 
- पीनट वटर 
- विंडो क्लीनर 

 

निखारने का तरीका

1. सबसे पहले बोतल पर लगे लेबल को किसी चीज की मदद से निकाल लें। 

2. जब सभी बोतलों का लेबल उतर जाए तो उस बोतल को साबुन वाले गुनगुने पानी में डाल दें। 40 मिनट के लिए ऐसे ही रखें। 

3. अब बोतल पर चिपका थोड़ा-बहुत लेबल भी पिघल जाएंगा साथ ही उसकी चिपचिपाहट भी दूर होगी। 

4. अब पीनट बटर लेकर उन बोतलों पर पेस्ट की तरह लगा दें और 40  मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 

5. इसके बाद बोतलों की टिशू पेपर की मदद से साफ करें और बाद में उन पर विंडो क्लीनर छिड़क दें। इससे बोतल में चमक आएगी साथ ही ग्लो करेंगी। 

 

अब आप इन बोतलों की डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसमें कैंडल्स डालकर अपने किसी भी रूम में रख सकते है। इतना ही नहीं आप इनको वैडिंग डैकोरेशन का हिस्सा भी बना सकते है क्योंकि शादियों में इस थीम का भी काफी ट्रैंड चल रहा है। साथ ही आप इनको फ्लॉवर पोट की तरह भी डैकोरेट कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static