सिर्फ Drink में ही नहीं और भी कई काम आती है Vodka

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 11:14 AM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन) :  वोडका के बारे में तो सब जानते हैं। इस रशियन ड्रिंक को पार्टीज की शान माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इसे पीने के अलावा आप और भी कई कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, वोडका को आप घर के कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका घर चमकने लगेगा। इससे घर ही नहीं बल्कि आपका चेहरा भी चमकेगा।


1. बगीचा

PunjabKesari
घर के पौधों पर अक्सर कीड़े जल्दी लग जाते है। एेसे में यदि आप वोडका को पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़काव करें। छिड़काव करते हैं कीड़े मर जाएंगे। 
2. बाथरूम
बाथरूम की टाइल्स गंदी हो गई हैं तो ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप वोडका का इस्तेमाल कर सकते हैं। टाइल्स पर वोडका का छिड़काव करके कुछ मिनट बाद टाइल्स को पोछ लें। 
3. किचन

PunjabKesari
रसोई में पड़ी हुई क्रिस्टल की प्लेटें और बर्तन को आप वोडका की मदद से साफ कर सकते हैं। आपके बर्तन एकदम चमक उठेंगे।
4. शीशे और कांच

PunjabKesari
वोडका से आप अपने घर के शीशे और कांच की वस्तुओं को आसानी से साफ कर सकते हैं।
5. बैंडेज हटाने के लिए

PunjabKesari
चोट की जगह पर लगे बैंडेज को हटाने में बहुत दर्द होता है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि यदि बैंडेज को हटाने से पहले उसपर वोडका की कुछ बूंदे डाल दी जाएं तो बिलकुल भी दर्द नहीं होगा।
6. कपड़े

PunjabKesari
कपड़ो को महकाने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है। वोडका को पानी के साथ मिला लें फिर इसका छिड़काव कपड़ो पर करें।
7. त्वचा की रंगत निखारें

PunjabKesari
कॉटन में वोडका की कुछ बूंदों को डालकर इसे धीरे-धीरे त्‍वचा पर मलने से त्‍वचा में निखार आता है।
8. आफ्टर शेव लोशन
वोडका में ऐसे तत्व होते हैं जो फफूंद और कीटाणुओं को मारने का काम करते है। आप   इसका इस्तेमाल आफ्टर शेव लोशन की तरह भी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static