जेरिस्केपिंग बागवानी से महकाएं घर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 03:29 PM (IST)

कुछ लोगों को बागवानी करना बहुत अच्छा लगता है। मगर काम मे बिजी होने के कारण वह अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते। अगर आपको भी बागवानी करना पसंद है, तो जेरिस्केपिंग बागवानी कर सकते हैं। यह बागवानी करने का मैडिटिरेनियन तरीका है जो आजकल कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह से बागवानी करने में न तो ज्यादा समय लगता है और न ही इनको ज्यादा केयर की जरूरत होती है।

PunjabKesari

इस तरह की बागवानी में मल्चिंग का घास का प्रयोग किया जाता है। जो पानी को सूखने से और भाप बनने से रोकती है। हरी घास के अलावा इसमें सुखी घास भी डाली जा सकती है। इसमें समय की बचत के  साथ ही पैस की बचत भी होती है।

 

PunjabKesari
इस तरह करें जेरिस्केपिंग बागवानी 

1. जेरिस्केपिंग बागवानी एक दम नैचूरल तरीके से की जाती है।

2. इसमें न तो पेस्टिसाइड या ज्यादा खाद डालने की भी जरूरत नहीं होती। 

3. इसमे खाद डालने की जगह पर कटी हुई घास या सूखी पत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

PunjabKesari

 

4. इस तरह से तैयार फूल जल्दी मुरझाते नहीं हैं और घर की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है।

5. जेरिस्केपिंग बागवानी से तैयार पौधों में जल्दी-जल्दी पानी नहीं डालना पड़ेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static