साबुन नहीं, इन चीजों का करें चेहरे पर इस्तेमाल!

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 11:09 AM (IST)

ब्यूटी: दिनभर धूल-मिट्टी चेहरे पर पड़ने से उसे धोने की जरूरत पड़ती है, ताकि चेहरे पर मौजूद गंदगी साफ हो जाएं। इसके लिए लोग तरह-तरह के साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल करते है, जिनके कई साइड-इफैक्ट भी होते है क्योंकि इनमें कई तरह के कैमिकल्स मिले होते है जो हमारी स्किन को अंदर से प्रभावित करते है। इनके इस्तेमाल से स्किन पर एलर्जी जैसी कई समस्याएं हो सकती है। ऐसे में बेहतर है कि आप घर में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके इन सब समस्या से बचें रहें। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में ही बताने जा रहे है, जिनको आप साबुन की जगह इस्तेमाल कर सकते है। 


1. शहद, नींबू और मलाई को मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इससे चेहरे की मसाज करके 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। 

2. थोड़ी हल्दी, चंदन और जरा सा दूध मिलाकर 2 से 3 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। 

3. राज को 2-3 बाद को पानी में भिगोकर रख दें।  सुबह इसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें। 

4. एक पका हुआ केला और थोड़ी सी मात्रा में दूध लेकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और बाद में चेहरा धो लें। 

5. 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच दूध को मिला लें। इसे रोज रात को सोने से पहले लगाएं और सुबह उठकर चेहरे धो लें। 

6. 1 चम्मच एलोवेरा जैल को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें। 

7. 1 चम्मच हल्दी पाऊडर और 1 चम्मच दही को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। 

8. इसी तरह 1 चम्मच शक्कर और ग चम्मच नींबू का रस मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static