घर पर बनाएं Natural Pesticide

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 05:23 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशनः आंगन में लगे पौधे घर की खूबसूरत लगते हैं लेकिन जब इनके कीडे लग जाते हैं तो पौधे खराब हो जाते हैं। यह सूखने लगते  हैं और इनकी ग्रोथ भी रूक जाती है। कैमिक्ल युक्त कीटनाशकों से इनको और भी नुकसान पहुंच सकता है। इससे घर का वातावरण भी खराब हो सकता है। नैचुरल तरीके से घर पर ही कीटनाशक स्प्रे बनाकर पौधों पर इनका छिड़काव करने से कोई नुकसान नहीं होता। 

जरूरी सामान
2 लहसुन (छिला हुआ)
2 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
2 लाल मिर्च पाउडर
2 टीस्पून लिक्विड डिश वॉशर
3 कप पुदीने के पत्ते
12 कप पानी

इस तरह करें तैयार
1. लहसुन और पुदीने के पत्तों को बारीक पीस लें। 
2. इनको पीसने के बाद इस मिश्रण में पानी मिलाएं और इसमें लाल मिर्च डाल कर मिलाएं।
3. इस मिक्स किए हुए मिश्रण को बर्तन में डाल कर कुछ देर के लिए उबाल लें। 
4. जब पानी उबल जाए तो इसे 1 रात के लिए ऐसे ही रहने दें। कीटनाशक स्प्रे बनकर तैयार है।
5. अब इसमें लिक्विड डिश वॉशर भी डाल दें। इस कीटनाशक को स्प्रे बोतल में डाल कर इस्तेमाल करें। 

इस तरह करें इस्तेमाल
इसे हर बार इस्तेमाल से पहले अच्छे से हिला कर मिक्स करें और इस स्प्रे का पौधों पर कीटनाशक की तरह छिड़काव करें। इसका इस्तेमाल धूप में न करें। शाम को और सुबह के समय इसका छिड़काव करें। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static