नैचुरल मॉइश्चराइजर से पाएं हर समस्या से छुटकारा

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2017 - 06:39 PM (IST)

ब्यूटी: सर्दियों में चेहरे का रूखापन, बालों के ड्राई होने की समस्या आम देखने को मिलती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए फेस मॉइश्चराइज़र काफी जरूरी होता है। साथ ही इससे स्किन की कई परेशानियां दूर होती है, इसलिए तो मॉइश्चराइज़र हमारी रूटीन का हिस्सा बन चुका है। ज्यादातर लोग मार्किट से मिलने वाले मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करते है, जिसमें कई तरह के कैमिकल्स होते है, जो हमारी स्किन को की तरह से नुकसान पहुंचाते है। इसलिए बेहतर होगा कि नैचुरल तरीके से चेहरे को मॉइश्चराइज़र किया जाए। 


1. केला 

केला को पीसकर, उसकी पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। थोड़ी देर बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। 

2. ऑलिव ऑयल 

पांच बूंदे हथेली पर लेकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसको कुछ देर के लिए ऐसे ही रहने दें। उसके बाद अपने चेहरे को साफ पानी से साफ कर लें। 

3. लस्सी 

वैसे तो लस्सी का इस्तेमाल पीने के लिए किया जाता है लेकिन आप लस्सी की कुछ बूंदे कॉटन पर लगाकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे मॉइश्चराइज लगेगा। 

4. नारियल तेल 

नारियल के तेल से स्किन और बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानियां दूर रहती है। नारियल की कुछ बूंदे लेकर अपने अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं, अच्छे से मसाज करें। 

5. पपीता 

पपीते को पीसकर चेहरे पर 2 मिनट के लिए लगाएं। फिर थोड़ी देर बाद चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static