नाखूनाें की सफाई का रखें खास ख्याल, वर्ना हाे सकते हैं बीमार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 02:45 PM (IST)

नाखूनों की साफ-सफाई बेहद जरूरी है, जिसका ध्यान बच्चाें से लेकर बड़ाें तक काे रखना चाहिए। अगर अापके नाखून गंदे हाेंगे, ताे कीटाणु बहुत अासानी से अापके हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे अाप बीमार हाे सकते हैं। इसलिए बच्चों काे भी बचपन से ही साफ-सुथरे रहने की आदत डालनी चाहिए। 
PunjabKesari
जानिए कैसे रखें नाखूनाें काे साफ-साफाई का ध्यानः-

- हाथों व पैरों के नाखूनों की नियमित सफाई करें और समय-समय पर उन्हें काटते रहें।

- अगर घर पर कॉमन नेलकटर है तो उसे डेटॉल में धोकर ही बच्चों के नाखून काटें। 

- पालतू जानवर व कचरे काे छूने, खांसने और छींकने के बाद हाथ धोएं और बच्चाें काे भी यही अादत डालें।

- नाखून काटते समय ध्यान रखें कि त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान न हो। कई बार त्वचा पर कट लगने के कारण संक्रमण हो जाता है।

- नवजात शिशु के नाखून जल्दी बढ़ते हैं। इसलिए उन्हें हफ्ते में एक बार जरूर काटें ताकि अापका बच्चा खुद काे या किसी काे खराेंच न मारे।

- हाथों पर मॉइश्चराइजर लगाने की आदत डलवाएं। इससे हाथ भी नर्म रहेंगे और छोटा-मोटा जख्म हो तो ठीक हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static