प्लास्ट‍िक की बोतल में दूध पिलाना बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है भारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 11:59 AM (IST)

अक्सर बच्चे के थोड़ा बड़ा हो जाने पर मां उन्हें प्लास्ट‍िक की बोतल से दूध पिलाना शुरु कर देती है। ऐसा करना आपकी बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। सस्ती और आसानी से मिल जाने वाली इन बोतलों पर किटाणु होते है, जो छोटे बच्चों की सेहत पर बुरा असर डालते है।

PunjabKesari

एक शोध के दौरान इस प्लास्टिक की बोतलों को बच्चों के लिए खतरनाक घोषित कर दिया गया है। इसमें बच्चों को दूध पिलाने से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है जिससे बच्चों को उल्टी, दस्त, बुखार और कब्ज जैसा समस्याएं हो जाती है।

PunjabKesari

इन प्लास्टिक की बोतलों में ऐसे खतरनाक कैमिकल होते है। यह कैमिकल दूध के साथ मिल कर बच्चे के शरीर में चले जाते है। इससे बच्चों के दिमाग पर बिरा असर पड़ता है। इसके अलावा इससे दूध पीने से बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर हो जाती है।

PunjabKesari

बच्चों के मस्त‍िष्क पर भी नकारात्मक असर डालने वाले यह कैमिकल भविष्य में भी उन्हें नुकसान पहुचाते है। बच्चों को दूध पिलाने के लिए आप प्लास्टिक की बजाए स्टील की बोतलों का इस्तेमाल कर सकते है। इससे बच्चों कोई भी कोई नुकसान नहीं होता।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static