मेकअप करते समय अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 11:42 AM (IST)

मेकअप करने से खूबसूरती और भी बढ़ जाती है लेकिन कुछ लड़कियां चेहरे पर मेकअप का बेस लगाते समय फाउडेशन का चुनाव सही तरीके से नहीं कर पाती। इससे चेहरे पर धब्बे दिखाई देने लगते हैं। हर किसी की स्किन टोन अलग-अलग होती है और उसी के हिसाब से फाउंडेशन का शेड भी लगाने से ग्लो आता है। आपको भी अपनी स्किन टोन के मैच करते फाउंडेशन के शेड चुनने में परेशानी हो रही है तो ध्यान में रखें ये बातें। 

- गोरे रंग के लिए रोजी टिंट बेज कलर टोन वाला फाउंडेशन बैस्ट रहता है। लालिमा लिए गोरे रंग के लिए ऑरेंज शेड का फाउंडेशन बैस्ट रहता है। इसके साथ ही अगर गोरापन सुनहरी रंगत में है तो बेज या हल्के ब्राउन कलर टोन का फाउंडेशन अच्छा रहता है। 

- डस्की स्किन के लिए ब्राउनिश बेज शेड का फाउंडेशन लगाएं। इसके साथ चेहरे पर ग्लो आएगा। इस फाउंडेशन के साथ पिंक कलर का ब्लशर न लगाएं। 

- चेहरे को हाइलाइट करना चाहते हैं तो हाइलाइटिंग पाउडर से चीकबोंस,नाक और माथे को हाइलाइट करें। 

- मेकअप करने के एकदम बाद ब्रॉन्जर का इस्तेमाल न करें। 

- लाइट शेड का फाउंडेशन चेहरे पर न लगाएं। यह स्किन टोन से मेल नहीं खाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static