खूबसूरत पैरों के लिए घर पर इस तरह करें Pedicure

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 12:59 PM (IST)

चेहरे के साथ-साथ हाथों-पैरों की खूबसूरती भी बहुत मायने रखती है लेकिन कुछ महिलाओं के पैर बहुत गंदे होते हैं। समय न मिलने की वजह से वे पार्लर जाकर पैडिक्योर नहीं करवा पाती। ऐसे में घर पर ही आसान तरीके और बिना किसी खर्च के पैडिक्योर करके पैरों की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। आइए जानिए पैडिक्योर के लिए जरूरी सामान और करने का तरीका


सामग्री
- गुनगुना पानी
- टूथपेस्ट
- टूथब्रश
- 2 चम्मच नमक
1 चम्मच ब्लीच पाउडर
- 1 चम्मच शैम्पू
- 1 चम्मच ग्लिसरीन
- 1 चम्मच हाइड्रोजन परऑक्साइड
- 2 चम्मच डिट्रजैंट पाउडर


पैडिक्योर करने का तरीका
1. सबसे पहले पैरों को अच्छी तरह साफ कर लें। अब एक टब में गुनगुना पानी डालें और उसमें पैरों को 5 मिनट तक डुबोएं।
2. एक पुराने टूथब्रश में टूथपेस्ट लेकर उससे पैरों के नाखुनों को साफ करें जिससे नाखुनों में जमा गंदगी निकल जाएगी।
3. अब गुनगुने पानी में नमक, शैम्पू, ग्लिसरीन, ब्लीच पाउडर, हाइड्रोजन परऑक्साइड और डिट्रजैंट पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करके अपने पैरों को उसमें डुबो लें।
4. टूथब्रश की मदद से पैरों और एड़ियों को रगड़ें ताकि डेड स्किन निकल जाए। 10 मिनट के बाद पैरों को निकाल कर पानी से साफ करें और तौलिए से अच्छी तरह पौंछ लें। आपके पैर एक दम निखर जाएंगे। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए महीने में 2 बार पेडिक्योर जरूर करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static