नाश्ते में बनाकर खाएं टेस्टी-टेस्टी Cheese Garlic Toast

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 01:26 PM (IST)

नाश्ते में हर कोई ब्रेड टोस्ट या सैंडविच खाना पंसद करता है। ऐसे में आप नाश्ते में चीज गार्लिक टोस्ट ट्राई कर सकते है। बनाने में आसान यह रेस्पी बच्चों से लेकर बड़ो तक को पंसद आएगी। आइए जानते है इस टेस्टी चीज गार्लिक टोस्ट की आसान रेस्पी।
 

सामग्री:
मक्खन- 2 टेबलस्पून
मोजरेला चीज- ¾ कप
लौंग लहसुन- 5 (पीसा हुआ)
काली मिर्च पाउडर- ½ टीस्पून
मिक्स हर्ब्स- ½ टीस्पून (तुलसी, कुठरा, ओर्गेनो, करी पत्ता, रोजमैरी, थीम, चिल्ली फलेक्स)
धनिया- 2 टेबलस्पून
व्हाइट ब्रेड- 2 स्लाइड
मक्खन- 1 टीस्पून (टोस्ट के लिए)

विधि:
1.
एक बाउल में मक्खन और मोजरेला चीज डालकर मिक्स करें।

2. इसमें लौंग-लहसुन, काली मिर्च, मिक्स हर्ब्स और धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

3. ब्रेड की हर स्लाइड पर 2 टेबलस्पून गार्लिक पेस्ट डालकर फैला लें। उसके बाद एक पैन में मक्खन डालकर ब्रेड स्लाइड को 180 डिग्री पर 10 मिनट तक बेक करें।

4. चीज के अच्छी तर पिघलने के बाद इसे पैन से निकाल लें।

5. आपका चीज गार्लिक टोस्ट बन कर तैयार है। अब आप इसे सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static