यहां रंगों से नहीं, शराब से खेली जाती हैं होली

punjabkesari.in Friday, Mar 02, 2018 - 01:21 PM (IST)

देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर इस त्योहार को मनाते है। स्पेन में भी होली की तरह एक त्योहार मनाया जाता है लेकिन यहां पर लोग एक-दूसरे को रंग से नहीं बल्कि वाइन से नहलाते हैं।
PunjabKesari
हर साल स्पेन में जून के महीने ला बटाला डेल वीनो नामक फेस्टिवल मनाया जाता है। इस फेस्टिवल में लोग वाइन पीते है और एक-दूसरे को वाइन से ही नहलाते हैं। 1965 में शुरू हुए इस फेस्टिवल में हर साल लोग इकट्ठे होते हैं और यहां की लोकल रिओजा वाइन एक-दूसरे पर डालते हैं। इस फेस्टिवल की शुरुआत 29 जून की सुबह होती है। शहर के लोगों को व्हाइट टॉप और रेड रूमाल लेकर आने को कहा जाता है। शहर के मेयर इसे लीड करते हैं।
PunjabKesari
सेलिब्रेशन के दौरान लाइन से खड़े ट्रकों में 75,000 लीटर वाइन रखी होती हैं। जैसे ही मेयर पर्पल फ्लैग लगाते है जश्न शुरु हो जाता है। लोग एक-दूसरे को रंगने लगते है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static