बच्चाें काे खूब पसंद अाएगी  Chocolate Peanut Butter Balls

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 05:46 PM (IST)

बच्चों को चॉकलेट खाना बहुत पंसद होता है। ऐसे में आप उन्हें बाजार से चॉकलेट खरीदने की बजाए घर पर ही चॉकलेट पीनट बटर बॉल्स बनाकर दे सकती है। बनाने में आसान यह रेस्पी बच्चों को भी बहुत पंसद आएगी।
 

सामग्री:
पीनट बटर- 1 कप
शहद- 1/3 कप
वेनिला- 1 टीस्पून
बादाम- 1 कप (पीसा हुआ)
डार्क चॉकलेट- 3/4 कप
ड्राई फ्रूट्स- गार्निश के लिए
 

विधि:
1.
सबसे पहले तो पीनट बटर, शहद, वेनिला और बादाम को अच्छी तरह मिक्स करके उसके बाल्स बना कर साइड में रख लें।

2. अब डार्क चॉकलेट को 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख कर पिघला लें।

3. अब पिघली हई चॉकलेट में बनाई गई बाल्स को अच्छी तरह डिप करके एक ट्रेय में रख लें। अब इसे 15 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।

4. आपकी चॉकलेट पीनट बटर बॉल्स बन कर तैयार है। अब आप इसे गार्निश करके बच्चों को सर्व करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static