ट्रैवलिंग के दौरान ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 01:16 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी): घूमना-फिरना तो हर किसी को पसंद होता है। ट्रैवलिंग के दौरान कई लोग मोज-मस्ती में इतना खो जाते हैं कि वे अपनी स्किन की तरफ ज्यादा ध्यान ही नहीं देते। अगर आप भी ऐसा कुछ कर रहे हैं तो जरा हमारी इस बात पर जरूर ध्यान दें। दरअसल, ट्रैवलिंग के दौरान धूल, मिट्टी, धूप और प्रदूषण के संपर्क में आते ही स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है, जिससे कि स्किन रूखी, सांवली और बेजान नज़र आने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले से ही अपनी स्किन का ख्याल रखें। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैवल ब्यूटी टिप्स बतांएगे जिसे अपनाकर आप ट्रैवलिंग के दौरान अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं। 

 

1. रोज़ाना इस्तेमाल किए जाने वाले फेसवॉश, मॉइश्‍चराइज़र, सनस्क्रीन आदि ट्रैवलिंग के दौरान अपने साथ ज़रूर ले जाएं।

2. होटल में उपलब्ध ब्यूटी प्रॉडक्ट्स या सोप का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ये  प्रॉडक्ट्स स्किन के लिए सही साबित नहीं होते।

3. क्लींज़िंग मिल्क अपने साथ जरूर ले जाएं। दिन में एक बार इसका जरूर इस्तेमाल करें।

4. क्लींज़िंग मिल्क के इस्तेमाल के बाद तुरंत चेहरे पर टोनर लगाएं। इससे खुले रोम छिद्र बंद हो जाएंगे और ब्लैक हेड्स की शिकायत नहीं होगी।

5. अपने पर्स में लिप बाम ज़रूर रखें और होंठों को अच्छी तरह मॉइश्‍चराइज़ करें।

6. अपने हाथ में रूमाल ज़रूर रखें और चेहरे को पोंछती रहें। इससे चेहरे पर चिपकी धूल-मिट्टी रूमाल पर उतर आएगी और चेहरा साफ़ व फ्रेश नज़र आएगा।

7. ट्रैवलिंग से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। चेहरे और गर्दन के अलावा हाथ-पैर पर भी सनस्क्रीन जरूर लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static