घर में रखें ये चीजों तो हमेशा रहेगा मूड फ्रैश

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 02:24 PM (IST)

घर तब और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है जब हर कोना खूश्बु के साथ महकता भी हो। घर के इंटीरियर में खूबसूरत कैंडल और एयर फ्रैशनेस भी बहुत खास होते हैं। इससे मूड भी फ्रैश रहता है। आजकल बाजार में कई तरह की मोमबत्तियां आती हैं जो देखने में भी बहुत खूबसूरत होती हैं। आप घर को खूश्बूदार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना सकते हैं। 


पौटपूरी

PunjabKesariघर के कोनो में पौटपूरी रख कर आप इसमें अपने पसंदीदा फूलों को रख सकते हैं। इसके लिए पानी में पंखडियों को उबाल कर डाल दें। पूरा घर महक उठेगा। बाजार में कई तरह की खूश्बू के सूखे फूल आसानी से मिल जाते हैं। 

अरोमा कैंडल

PunjabKesari
बाजार में कई तरह की अरोमा कैंडल आसनी से मिल जाती है। इसकी खूश्बू 6-7 घंटे रहती है। 

कैंडल वार्मर्स

PunjabKesari

यह मोमबत्ती की तरह होता है। इसे जलाने पर पूरे घर में भीनी-भीनी खूश्बू आती है। 

 

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static