सफर के दौरान घबराए जी तो साथ में रखें ये चीजें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 03:38 PM (IST)

जी घबराना घरेलू उपचार : घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता लेकिन कुछ लोगों को सफर के दौरान जी मचलाना और उल्टी जैसा महसूस होता है जिस वजह से लोग दूर का सफर करने से डरते हैं। इसका कारण पैट्रोल की सुंगध और शारीरिक कमजोरी हो सकती है। ऐसे में जब भी सफर पर निकलें तो अपने साथ कुछ ऐसी चीजें रखें जिससे उल्टी नहीं आएगी। आइए जानिए ऐसी कुछ चीजों के बारे में



1. काली मिर्च
PunjabKesariघर से निकलने से पहले एक कप नींबू रस में चुटकी भर काली मिर्च मिलाकर पीएं। इससे रास्ते में उल्टी नहीं आएगी और सिरदर्द या चक्कर जैसी समस्या भी नहीं होगी।

2. पुदीने की चाय
PunjabKesariसफर पर जाने से पहले 1 कप पुदीने की चाय पीएं। इसके अलावा साथ में कुछ पुदीने की पत्तियां भी रख सकती हैं। रास्ते में अगर मन खराब हो तो इन्हें चबाने से आराम मिलता है।

3. अदरक की चाय
अदरक की चाय पीने से भी फायदा होता है। घर से निकलने से पहले इसका सेवन करने से पाचन शक्ति ठीक होती है और इससे उल्टी भी नहीं आती।

4. दालचीनी
PunjabKesariइसके लिए 1 कप पानी में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर उबाल लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर पीने से कमजोरी दूर होती है जिससे उल्टी नहीं आती

5. लौंग
सफर पर जाने से पहले 1 लौंग चबा सकते हैं। लौंग के कोड़ेपन से बचने के लिए साथ में थोड़ा सा शहद भी मिलाकर खाएं।

6. इलायची
PunjabKesariसफर के दौरान अपने साथ छोटी इलायची जरूर रखें और जब भी मतली महसूस हो तो इलायची चबा लें।

7. सौंफ
उल्टी से बचने के लिए सौंफ भी सबसे बेहतरीन उपाय है। सफर के दौरान सौंफ चबाने से फायदा होता है।

8. प्याज
PunjabKesariघर से निकलने से पहले 1 कप प्याज का रस पीने से भी मतली को रोका जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static