भारत के शाही होटल में से एक 'Lake Palace Udaipur'

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 04:56 PM (IST)

पंजाब केसरी(ट्रैवलिंग)- हमारा देश दुनिया में सबसे खूबसूरत है। यहां पर देखने के लिए बहुत-सी एेतिहासिक और शाही इमारतें हैं। राजस्थान के उदयपुर में बहुत सी शाही इमारतें हैं जो राजवंश की याद दिलाती हैं लेकिन लेक पैलेस यहीं का सबसे खूबसूरत होटल है। यह होटल कभी महाराणा जगत सिंह का महल हुआ करता था लेकिन अब इसे होटल में तबदील कर दिया गया है। 

लेक पैलेस उदयपुर, राजस्थान की शानदार इमारतों में से एक है। 

PunjabKesariइसे पहले जग निवास के नाम से जाना जाता था।

PunjabKesariयह 'पिछोला झील' के बीच 'जग निवास द्वीप' पर स्थित है। 

PunjabKesari

महाराणा जगत सिंह ने सन 1743 में करवाया था इस महल का निर्माण,अब यह शानदार महल एक 5 स्टार होटल बन चुका है। 

PunjabKesari

स्पीड बोट की सुविधा से गैस्ट होटल तक पहुंचाते हैं।

PunjabKesari

इसे दुनिया का सबसे रोमांटिक होटल माना जाता है।

PunjabKesariलार्ड कर्जन, विविएन ले, क्वीन एलिजाबेथ, ईरान के शाह, नेपाल नरेश और फर्स्ट लेडी जैकलीन केनेडी भी इस होटल के गैस्ट रह चुके हैं। यहां के कमरे शाही अंदाज में सजाए गए हैं। 75 कमरों के इस होटल में 1 बार,1 स्विमिंग पूल और 1 कॉन्फ्रेंस हॉल भी शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static