पीरियड्स में करें इन चीजों का सेवन, हैवी ब्लीडिंग से मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 01:20 PM (IST)

पंजाब केसरी (पेरेंटिंग) : हर महिला को माहवारी की समस्या से गुजरना पड़ता है। इन दिनों महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार महिलाओं को पीरियड्स के दौरान काफी हैवी ब्लीडिंग होती है। ऐसा हॉर्मोनल बदलाव या गलत खान-पीन की वजह से हो सकता है। हैवी ब्लीडिंग के कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए कुछ हैल्दी खाने का सेवन कर सकते हैं। आइए जानिए 10 ऐसे ही ड्रिंक और फूड के बारे में जिससे हैवी ब्लीडिंग को रोका जा सके।

1. गन्ने का रस
PunjabKesari

पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग होने पर गन्ने के रस का सेवन करना चाहिए। इससे शरीर को ठंडक मिलती है जिससे ब्लीडिंग कम होती है।
2. पपीता
PunjabKesari
पपीता सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे हॉर्मोन सतुंलित होते हैं। माहवारी के दिनों में रोजाना पपीता खाने से ब्लीडिंग कम होगी और दर्द से भी राहत मिलेगी।
3. ऑरेंज जूस
PunjabKesari

माहवारी के दिनों में संतरे का जूस पीना चाहिए। जूस में 1 नींबू का रस मिलाकर दिन में 2-3 बार पीने से ब्लीडिंग कम होगी।
4. सौंफ
PunjabKesari

एक गिलास पानी में 1 चम्मच सौँफ उबालें और इसे छलनी से छान लें। इस पानी को गर्म ही पीएं। पीरियड्स के दौरान इसे पीने से काफी फायदा होता है।
5.कद्दू
PunjabKesari

कद्दू से भी हैवी ब्लीडिंग को रोका जा सकता है। इसके लिए कद्दू को सूखा लें और इसे काट कर दही या दूध में चीनी डालकर खाने से फायदा होता है।
6. धनिया पाउडर
PunjabKesari

एक गिलास पानी में 2 चम्मच धनिया पाउडर डालकर उबाल कर रख लें। इसे ठंडा करके पीने से ज्यादा ब्लीडिंग नहीं होती।
7. आंवला
PunjabKesari

आंवला या पुदीने के रस को दही में मिलाकर खाने से ब्लीडिंग कम होती है।
8. तरबूज
PunjabKesari

तरबूज में मैग्नीशियम होता है जो हॉर्मोन को संतुलित रखता है। माहवारी के दौरान इसका सेवन करने से ब्लीडिंग कम होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static