बच्चे को लग गई है इंटरनेट की लत तो अपनाएं ये टिप्स

punjabkesari.in Monday, Nov 06, 2017 - 03:25 PM (IST)

बदलते लाइफस्टाइल में मोबाइल फोन, गेम्स और कंप्यूटर का क्रेज बड़ों में ही नहीं, बच्चों में भी खूब दिखता है। जिसका गलत प्रभाव हर किसी की सेहत पर देखने को मिलता है। अगर बच्चों में इन चीजों की लत लग जाए तो उनकी लाइफ पर प्रभाव भी पड़ता है। अगर आपका बच्चा भी अपना अत्यधिक समय इंटरनेट पर ही गुजारता है तो उसकी इस लत को छुड़वाने की कोशिश करें। हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप बच्चों में से इंटरनेट की लत छुड़वा सकते है। 

 

1. ध्यान रखें कि आपका बच्चा इंटरनेट पर क्या देख रहा है। 

2. बच्चों से हमेशा पूछे कि उन्हें वीडियो गेम्स, फिल्म और टीवी प्रोग्राम में क्या पसंद है। इनसे उन्हें क्या सीखने को मिला। 

3. बच्चों को ऐसे काम के लिए प्रेरित करें जो उनके काम भी आ सकें। उनका ध्यान मोबाइल फोन या गेम्स से हटाकर उन्हें पौधा लगाना सिखाएं। 

4. बच्चों को हमेशा पढ़ाई और आउटडोर गेम्स व्यस्त ऱखें। उन्हें खेलों के प्रति जागरूक करें। इतना ही नहीं, उन्हें स्कूल में किसी गेम्स में हिस्सा भी दिला सकते है। 

5. बच्चे का वीडियो गेम्स इस्तेमाल करने का टाइम निश्चित करें। 

6. बच्चे के बेडरुम में टीवी, लैपटॉप, या मोबाइल फोन जैसी चीजें न रखें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static