गर्मी में अगर नहीं पहनना है ब्रा तो आजमाएं ये आसान टिप्स

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 12:53 PM (IST)

पंजाब केसरी(फैशन)- गर्मी के मौसम में तंग कपड़े पहनने में बहुत परेशानी होती है। इस मौसम में हल्के-फुलके और अरामदायक कपड़े पहनने का मन करते है। औरतों को तो गर्मी में ब्रा पहनने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। कुछ लड़कियों की स्किन पर इसकी स्ट्राइप से रैशेज भी पड़ जाते हैं। पसीना आने के कारण खुजली और इंफैक्शन की समस्या भा हो सकती है। गर्मी के मौसम में लड़कियों के लिए स्टाइल बनाएं रखाना भी बहुत जरूरी है। आप भी खुद को फैशन के हिसाब से अपडेट रखना चाहती हैं तो अलग-अलग तरह के ब्रा स्टाइल के साथ ड्रैसिस पहन कर अरामदायक रह सकती हैं। 


1. स्टैपलेस ब्रा
आजकल 'कोल्ड ऑफ शोल्डर टॉप' खूब ट्रैड में चल रहे हैं। यह गर्मी और स्टाइल के हिसाब से आरामदायक भी है। आप इसके साथ स्ट्रैप लेस ब्रा पहन सकती हैं। इसके स्टैप ना होने के कारण गर्मी और चुभन भी महसूस नहीं होती। 

2.स्पोर्ट्स ब्रा
घर से बाहर निकलते समय ब्रा पहनना जरूरी होता है। एक्सरसाइज के लिए जिम जा रही हैं तो 'स्पोर्टस ब्रा' पहनना बैस्ट है। 

3. पैडेड कैमीसोल ब्रा
गर्मी में 'पैडेड कैमीसोल ब्रा' बहुत आरामदायक होती है। 'स्पेगेटी' तरह दिखने वाली इस ब्रा को आप टॉप की तरह भी पहन सकती है। इसके साथ अलग से कुठ पहनने की जरूरत नहीं होती। 

4. फ्रील ड्रैस
ब्रैस्ट को कुछ देर के लिए ब्रा के झंझट से छुटकारा दिलाना चाहती है तो फ्रील वाली आउटफिट्स आपके लिए बैस्ट हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static