कॉटन की Bed sheets को इन तरीकें से बनाएं सॉफ्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 01:07 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन)- इस मौसम में बैड पर कॉटन की बैड शीट बहुत खूबसूरत लगती हैं। इस तरह की बैडशीट्स से कमरा खिल सा जाता है और यह बहुत आरामदायक होती हैं। मुलायम चादरों पर सोने से सारे दिन की थकावट उतर जाती है लेकिन नई-नई चादरें थोड़ी कड़क होती हैं और इनको जब तक धोया न जाए सॉफ्ट नहीं होती। आपकी बैड शीट्स भी अगर थोड़ी कड़क हैं तो इन आसान टिप्स से इस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। 


1. बेकिंग सोड़ा
एक बाल्टी पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोड़ा डालकर इसमें चादर भिगो कर रख दें। कुछ देर बाद इसे गुनगुने पानी के साथ धो कर सुखाएं। बैड शीट सॉफ्ट हो जाएगी। 

2. सिरका
सिरका कपड़ों का मुलायम बनाने का भी काम करता है। ठंड़े पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका डाल दें और इसमें चादर को भिगो दें। कुछ समय बाद इसे पानी से निकाल कर सुखा लें। 

3. पानी
चादर को पानी से निकालकर धूप में सुखाएं। एक बार इस तरह करने से भी बैड शीट नर्म हो जाती है।


5. धूप में न सुखाएं
चादरों को धूप में सुखाने की बजाए वॉशिंग मशीन के ड्रॉयर में सुखाएं। इससे चादरें मुलायम हो जाएंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static