चंद्रग्रहण के दौराण गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें अपना ध्यान!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 06:18 PM (IST)

गर्भावस्था में औरत का खास ख्याल रखा जाता है। खान-पान, उठना-बैठना,चलना-फिरना आदि हर छोटी से छोटी बात का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। इस समय बातों का मतलब यह होता है कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हो। प्रैग्नेंसी पीरियड के दौरान अगर कोई ग्रहण लग जाए तो हमारी संस्कृतियों और बड़े बुजुर्गों के अनुसार गर्भवरी स्त्री को अपना बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि गर्भवती इस ग्रहण से सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं। इस समय कि गई लापरवाही का असर बच्चे पर पड़ सकता है। आज बुधवार को शाम  6 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा और 7 बजकर 37 मिनट तक चंद्रग्रहण रहेगा। 
 


आइए जानें ग्रहण के दौरान किन खास बातों की तरफ ध्यान देना है जरूरी

1. ग्रहण के समय गर्भवती को पूरा आराम करना चाहिए। किसी भी तरह की पैनी या नुकीली चीज, सुई, पैन,ब्लेड,कैंची आदि को इस्तेमाल करना तो दूर इसे अपने पास भी न रखें। 

2. ग्रहण से पहले खाना खा लीजिए। ग्रहण की अवधि के दौरान कुछ भी न खाएं। 

3. जब तक ग्रहण की छाया है कोशिश करें कि कोई काम न करें। घर के बाहर कदम न रखें। 

4. घर के दरवाजें,खिड़किया आदि बंद करके रखें। ग्रहण की छाया आप पर नहीं पड़नी चाहिए। 

5. आपके पास अगर कोई व्यक्ति बैठा है तो इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि 
उसके पास कोई सामान नहीं होना चाहिए। इससे आपके गर्भ में पल रहा शिशु प्रभावित हो सकता है। 

6. ग्रहण खत्म होने के बाद ग्रहण से पहले बने हुए भोजन ना खाएं। 

इसके अलावा और भी बहुत सी बातें हैं जो बड़े-बजुर्गों के हिसाब से माननी जरूरी हैं। जिसका ध्यान रखकर आप और आपका बच्चा सुरक्षित रह सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static